सिद्धार्थनगर के इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर महादेव घुरहू और बलुआ चौराहे के बीच घने कोहरे में बुधवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार पांच लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा से प्रथमिक उपचार के बाद दो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह घने कोहरे में सवारियों को लेकर इटवा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर महादेव घुरहू और बलुआ चौराहे के बीच सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। घटना में रोडवेज बस चालक गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव निवासी राम बिलास तिवारी (45), यात्रियों में इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी रविदेव (20), अनिल तिवारी (55)व एक अन्य महिला व बस कंडक्टर घायल हो गए।
उधर, हादसे को देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी इटवा में भर्ती कराया गया। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद रामविलास व रविदेव की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बाकी को वापस घर भेज दिया। इंस्पेक्टर इटवा सतेंद्र कुंवर का कहना है कि घटना संज्ञान में है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।